कनकतोरा के जगन्नाथ मंदिर का पुनरुद्धार कार्य शुरू

लखनपुर ब्लॉक के सीमावर्ती गांव कनकतोरा में प्रभु जगन्नाथजी के मंदिर का पुनरुद्धार कार्य सोमवार को स्थानीय विधायक किशोर महंती ने प्रारंभ किया। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए किशोर महंती ने विधायक निधि से पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:00 AM (IST)
कनकतोरा के जगन्नाथ मंदिर का पुनरुद्धार कार्य शुरू
कनकतोरा के जगन्नाथ मंदिर का पुनरुद्धार कार्य शुरू

संसू, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लॉक के सीमावर्ती गांव कनकतोरा में प्रभु जगन्नाथजी के मंदिर का पुनरुद्धार कार्य सोमवार को स्थानीय विधायक किशोर महंती ने प्रारंभ किया। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए किशोर महंती ने विधायक निधि से पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की है। कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि बीजद के जिला महासचिव विश्वनाथ नायक, जिला उपाध्यक्ष संजीत प्रधान, लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष रविरत्न प्रधान, जिला सचिव प्रमोद गड़तिया, ब्लॉक युवा अध्यक्ष नरेश खमारी, सुरेंद्र बेहेरा, मिनकेतन सा, विराट विस्वाल, कीर्तन साहू, सौकी विस्वाल, दोलमणि मेहर, अयोध्या चैनी, डमरूधर सा, संतोष विस्वाल, दिलीप साहू, रजनी सा, साहेब प्रधान, मोतीलाल समेत कई दलीय कर्मी व ग्रामवासी उपस्थित थे। क्षितिभूषण साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। विनोद विस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कनकतोरा वासियों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ब्रजराजनगर में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न : नगर के खलियाकानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। विधायक किशोर महंती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इलाके के मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही राज्य सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मच्छरों के बढ़ते आतंक व उससे मरीजों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए क्वार्टर की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, अस्पताल के विकास के लिए मिले 9 करोड़ 90 लाख की राशि का सदुपयोग करते हुए नए कक्षों का निर्माण कराने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में अस्पताल के अधीक्षक डा. प्रफुल्ल दलेई, बीजद के जिला महासचिव विश्वनाथ नायक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रभानु पटेल, फार्मासिस्ट पुरणेश नाग, प्रखंड डाटा प्रबंधक मानस नायक, प्रखंड लेखा प्रबंधक आशारानी नायक, रूपवती राउत, पूर्णमासी साहू, संयुक्ता महापात्र समेत बड़ी संख्या में आशा कर्मी व आम लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी