शिक्षण संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस

नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शनिवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 09:33 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस
शिक्षण संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस

संसू, ब्रजराजनगर : नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शनिवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। आदर्श नगर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक राधारानी पंडा ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेने के साथ ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नित्यानंद खमारी की मौजूदगी में मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सुनागरिक बनाने तथा भारतीय संस्कृति, कला, सभ्यता एवं परंपरा की शिक्षा देने का कार्य सराहनीय है। सचिव नंद किशोर प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इसी तरह डीएवी विद्यालय में प्राचार्य प्रदीप कुमार नायक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने ध्वजारोहण कर छात्र-छात्राओं को जीवन में उन्नति के लिए ईमानदारी, अनुशासन, साहस तथा सादगी को अपनाने की सलाह दी। सम्मानित अतिथि के रूप में अनुपम श्रीवास्तव, आरएल खटीक, बृजेश शर्मा, मिथिलेश ¨सह, रोबिन षाड़ंगी शामिल रहे। शिक्षिका कृष्णा दे के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसके अलाव अन्य विद्यालयों समेत राजनितिक दलों, सामाजिक संगठनों के कार्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस पर शान से तिरंगा फहराया गया।

chat bot
आपका साथी