एमसीएल ने हासिल किया उत्पादन लक्ष्य

महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) लखनपुर क्षेत्र ने वर्ष 2018-19 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 27 मिलियन टन को पार कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:36 AM (IST)
एमसीएल ने हासिल किया उत्पादन लक्ष्य
एमसीएल ने हासिल किया उत्पादन लक्ष्य

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर: महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) लखनपुर क्षेत्र ने वर्ष 2018-19 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 27 मिलियन टन को पार कर 28.199 मिलियन टन कर लिया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.52 फीसद अधिक है। 4.44 फीसद के साथ यह एक कीर्तिमान है। 27 मिलियन टन के वार्षिक कोयला परिवहन का लक्ष्य भी पार कर इस साल 27.848 मिलियन टन रहा। कोल इंडिया के एमसीएल में कुल बारह क्षेत्र हैं जिसमें केवल लखनपुर क्षेत्र ही अपना लक्ष्य पूरा कर पाया। इस उपलब्धि के लिए एरिया जीएम राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक नेताओं, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताया। जीएम ने कहा कि उत्पादन के अलावा सीएसआर कोष से करीब 1.70 करोड़ रुपये पेयजल, सड़क निर्माण आदि पर खर्च किए गए।

chat bot
आपका साथी