मेदिनीपुर में देवी कात्यायनी की पूजा

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत बड़मानिकपुर स्थित दत्त

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:08 AM (IST)
मेदिनीपुर में देवी कात्यायनी की पूजा

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत बड़मानिकपुर स्थित दत्तबाड़ी में सोमवार को महाषष्ठी के अवसर पर कात्यायनी पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई। इसी क्रम में मंगलवार महासप्तमी की पूजा हुई। पूजा आयोजक राज नारायण दत्त ने बताया कि 1967 में उनके दादा गौरहरि दत्त ने इसकी शुरुआत की थी। प्रतिवर्ष बढ़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस आयोजन में शामिल होकर देवी की आराधना करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी दादी वीणापानी दत्त को देवी मां ने स्वप्न में दर्शन दिए थे। उसी समय से यह पूजा आरंभ की गई। गौरहरि दत्त के बाद उनके बेटे रंजीत दत्त, सत्यव्रत दत्त व विश्वजीत दत्त इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राज नारायण ने कहा कि बुधवार को महाष्टमी के अवसर पर संध्या पूजा होगी, जबकि गुरुवार को महाभोग वितरित किया जायेगा। शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा। उन्होंने कहा कि इस पूजा की प्रक्रिया भी दुर्गा पूजा की भांति ही पूरी होती है। यहां पर मां के कात्यायनी स्वरूप की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाती है।

chat bot
आपका साथी