महिलाओं ने धावा बोल बहा दी देसी-विदेशी शराब

रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कूदोपाली गांव में बुधवार को महिलाओं ने शराब कारोबार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 10:11 PM (IST)
महिलाओं ने धावा बोल बहा दी देसी-विदेशी शराब
महिलाओं ने धावा बोल बहा दी देसी-विदेशी शराब

संसू, ब्रजराजनगर : रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कूदोपाली गांव में बुधवार को महिलाओं ने शराब कारोबार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया। दर्जनों की संख्या में एकजुट होकर निकली महिलाओं ने गांव में कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों धावा बोलते हुए न सिर्फ देसी-विदेशी शराब को सड़क पर बहा दिया बल्कि कारोबारियों को भी जमकर लताड़ लगायी। हालांकि कारोबारियों द्वारा आगे से शराब बिक्री नहीं करने का वादा किए जाने पर महिलाओं ने उन्हें छोड़ दिया। सख्त हिदायत दी है कि आइंदा शराब बेचते पाए जाने पर किसी तरह की मुरव्वत नहीं की जाएगी। इस दौरान महिलाओं द्वारा गांव के खुदरा शराब विक्रेता नव बलिया, कुबेर बलिया तथा टिकी नाथ की हजारों रुपये की देसी-विदेशी नष्ट किए जाने की बात सामने आयी है।

दरअसल, देसी-विदेशी शराब की खुदरा बिक्री से प्रभावित हो रहे गांव माहौल को लेकर बीते मंगलवार को महिलाओं ने उक्त कारोबारियों को कारोबार बंद करने का आग्रह किया था। लेकिन वे नहंी माने और शराब बिक्री का धंधा शुरू रखा। बुधवार को इसकी सूचना मिलते ही महिलाएं एक जगह एकत्रित हुई और एक साथ नब बलिया, कुबेर बलिया तथा टिकी नाथ के ठिकाने पर जा धमकी और वहां रखी देसी-विदेशी शराब को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर बहा दिया। साथ ही तीनों को हिदायत देकर छोड़ा। महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब बिक्री के कारण घरेलू कलह बढ़ गई और आए दिन पुरुष मारपीट करते हैं।

chat bot
आपका साथी