मुआवजे के लिए शव के साथ किया पथावरोध

विगत पांच जुलाई को सरबहाल इलाके में गैस सिलेंडर विस्फोट घटना में घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 05:36 PM (IST)
मुआवजे के लिए शव के साथ किया पथावरोध
मुआवजे के लिए शव के साथ किया पथावरोध

संसू, बेलपहाड़ : विगत पांच जुलाई को सरबहाल इलाके में गैस सिलेंडर विस्फोट घटना में घायल दो लोगों में से एक 36 वर्षीय शैलेंद्र मंडल की बुधवार को इलाज के दौरान राउरकेला सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार वालों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव के साथ पथावरोध किया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची झारसुगुड़ा थाना प्रभारी सावित्री बल ने लोगों को बताया कि उनके द्वारा थाना में की गई एफआइआर में किसी का नाम नहीं दिया गया है। ऐसे में वह मुआवजे की बात किससे करें। इस पर भी आंदोलनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं, लक्ष्मी गैस एजेंसी के मालिक ने भी शैलेंद्र व रवि को अपने यहां आधिकारिक कामगार मानने से इनकार कर दिया। कहा कि जिस जगह दोनों गैस ठीक करने गए थे। वह भी निजी तौर पर गए थे वहां की कोई भी कंप्लेन उनके ऑफिस के रजिस्टर में दर्ज नही है। फिर मुवावजा किस बात का?

उल्लेखनीय है कि विगत पांच जुलाई को दो लोग शैलेंद्र मंडल व रवि बारिक जो अपने आपको लक्ष्मी गैस एजेंसी का कर्मचारी बताया, सरबहाल के एक घर में गैस ठीक करने गए थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर अवस्था में दोनों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बुधवार को शैलेंद्र मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि रवि का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी