डॉक्टर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना

कुमारबंध स्थित चिकित्सालय में डॉक्टरों के रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 09:50 PM (IST)
डॉक्टर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना
डॉक्टर की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना

संसू, ब्रजराजनगर : कुमारबंध स्थित चिकित्सालय में डॉक्टरों के रवैये से नाराज स्थानीय लोगों ने गुरुवार को पूर्व सरपंच गुणनिधि बारिक के नेतृत्व में अस्पताल के सामने धरना दिया। इसमें वर्तमान सरपंच अनीता बारिक समिति सदस्य अरुणा बंछोर, नायब सरपंच दामोदर सा, चकानन विश्वाल, सुशील कराली, अभिषेक पुरोहित, ¨लगराज किसान, वीणा छत्रिया, पद्मिनी दीप, मुक्तेश्वर छत्रिया, सीताराम पंडा, श्रीनिवास नायक, सीता प्रधान, विशाखा सा, सीताराम सेनापति प्रमुख ने उपस्थित रहकर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने समेत चिकित्सकों की कार्यशैली में सुधार की मांग की। सुबह से लेकर शाम तक चले इस धरने में सरपंच ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा पर नियमित नहीं आने, आने पर उपस्थिति दर्ज कर चले जाने एवं सिर्फ एक आयुर्वेदिक डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट के भरोसे अस्पताल चलने का आरोप लगाया। कहा कि इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन इन समस्याओं से अवगत होने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

ज्ञात हो कि कुमारबंध के इस अस्पताल में कुमारबंध के अलावा दलगांव, पिपलीकानी, रंपेला, तिलिया आदि गांवों के हजारों मरीज निर्भर करते है।

chat bot
आपका साथी