अल्ट्राटेक के खिलाफ ट्रक मालिकों में रोष

शहर के उपखंड स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाना प्रबंधन पर ट्रक मालिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 04:58 PM (IST)
अल्ट्राटेक के खिलाफ ट्रक मालिकों में रोष
अल्ट्राटेक के खिलाफ ट्रक मालिकों में रोष

संसू, झारसुगुड़ा : शहर के उपखंड स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाना प्रबंधन पर ट्रक मालिक संघ ने गंभीर आरोप लगाया है। संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कंपनी प्रबंधन ट्रक मालिकों को गलत काम करने के लिए बाध्य कर कर रहा है और विरोध करने पर मनमर्जी शुरू कर दी है। संघ पदाधिकारियों का आरोप है कि अनुमोदित परिवहन क्षमता से अधिक वजन का माल परिवहन करने का सरकारी निर्देशानामा होने की बात कहकर कंपनी प्रबंधन ट्रक मालिकों को अधिक माल ढोने के लिए बाध्य कर रहा है लेकिन अधिक माल परिवहन के बावजूद भी भाड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है। जबकि रास्ते में परिवहन के समय ओवर लो¨डग के कारण ट्रक मालिकों को आर्थिक दंड उठाना पड़ता है। संघ ने कंपनी अधिकारी पर ट्रक मालिकों का शोषण करने का भी आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर इस प्रकार के कार्य के लिए उन्हें बाध्य किया गया तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। संवाददाता सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ¨सह, सचिव सतपाल ¨सह, रवींद्र ¨सह, समीर महापात्र व स्वर्ण ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी