रजत जयंती की तैयारी को ले बैठक

ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लॉक के महिमापुर स्थित महिमा जूनियर कॉलेज के 25 वर्ष पूरे होने पर र

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:08 AM (IST)
रजत जयंती की तैयारी को ले बैठक

ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लॉक के महिमापुर स्थित महिमा जूनियर कॉलेज के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती मनाने की तैयारी को ले सोमवार को प्राचार्य छंदाचरण भोई की अध्यक्षता में छात्र- छात्राओं की प्रस्तुति बैठक हुई। प्रबंधन कमेटी के सचिव गौरचंद्र मेहेर, मित्रभानू सेठ, रवि रत्न प्रधान व गौतम बेहेरा सहित अन्य भी उपस्थिति थे। इस दौरान एक 12 सदस्यीय समिति का गठन करते हुए दस दिसंबर को दूसरी बैठक आहूत कर पूर्व छात्रों को निमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

chat bot
आपका साथी