क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत ठेका श्रमिक की मौत 

शहर के कंटेनमेंट जोन इलाके में विभिन्न कार्यो की देख-रेख करने वाले ठेकेदार के अधीन काम करने वाले एक श्रमिक की शनिवार को मौत हो गई ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 06:16 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत ठेका श्रमिक की मौत 
क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत ठेका श्रमिक की मौत 

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : शहर के कंटेनमेंट जोन इलाके में विभिन्न कार्यो की देख-रेख करने वाले ठेकेदार के अधीन काम करने वाले एक श्रमिक की शनिवार को मौत हो गई । उक्त श्रमिक की पहचान ईएसआई चौक नयापाडा इलाके का 35 वर्षीय युवक श्रीधर माछखंडिया के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह वह क्वारंटाइन केंद्र के लिए झारसुगुड़ा के बलजोरी इलाके से खाट लेने के लिए गया था। वहां पर उसने पेट दर्द की शिकायत की एवं बेहोश हो गया। अविलंब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। झारसुगुड़ा थाने में अपमृत्यु का मामला दर्ज करते हुए उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पार्थिव शरीर परिवार वालो को सौंप दिया गया। इलाकेवासियो द्वारा मृतक के परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की जा रही है।

chat bot
आपका साथी