कोयला कंपनी के कार्यालय से तीन लाख रुपये गायब

जागरण संवाददाता, ब्रजराजगर : ओडिशा ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय से करीब तीन लाख रुपये से

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 03:02 AM (IST)
कोयला कंपनी के कार्यालय से तीन लाख रुपये गायब

जागरण संवाददाता, ब्रजराजगर :

ओडिशा ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय से करीब तीन लाख रुपये से अधिक की राशि गायब हो जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। गांधी चौक पुलिस चौकी प्रभारी संजीव प्रधान के अनुसार संदेह के आधार पर कंपनी के कैशियर संतोष पृष्टी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उससे अब तक गायब हुई रकम की जब्ती नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, कंपनी के प्रबंधक प्रदीप पलेई ने साढ़े तीन लाख रुपये कैशियर संतोष पृष्टी को देते हुए 14 हजार रुपये एक व्यक्ति के खाते में जमा करने को कहा था। अगले दिन कार्यालय खुलने पर पलेई ने जब कैशियर पृष्टी से शेष बचे तीन लाख 36 हजार रुपये की मांग की तो पृष्टी ने बताया कि उसने रकम ड्रावर में रखी थी लेकिन अब वह राशि गायब है। कैशियर ने यह भी बताया कि कार्यालय बंद करने के समय कंपनी के कर्मचारी मनोज प्रधान एवं सुरक्षा कर्मचारी हेमंत बढ़ेई भी उपस्थित थे। बाद में मैनेजर ने सारी घटना की जानकारी कंपनी के मालिक रमेश गनेरीवाल को दी। बुधवार देर रात को गनेरीवाल ने मामला गांधी चौकी पुलिस चौकी में दर्ज कराया। गुरुवार को पुलिस ने कंपनी के तीनों कर्मचारी संतोष पृष्टी, मनोज प्रधान तथा हेमंत बढ़ई को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ के उपरांत शुक्रवार को संदेह के आधार पर कैशियर संतोष पृष्टी को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी