छात्रा की मौत के बाद जागी पुलिस, बनवा रही स्पीड ब्रेकर

शहर के बीटीएम बाईपास के प्रसंन्न पंडा चौक में दो दिन पूर्व घटित हादसे में एक छात्रा की मौत होने के बाद जिला पुलिस की नींद खुल गई हे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:16 AM (IST)
छात्रा की मौत के बाद जागी पुलिस, बनवा रही स्पीड ब्रेकर
छात्रा की मौत के बाद जागी पुलिस, बनवा रही स्पीड ब्रेकर

संवाद सूत्र, झारसुगुडा़ : शहर के बीटीएम बाईपास के प्रसन्न पंडा चौक में सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई थी जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल होने के दो दिन बाद पुलिस की नींद खुल गई है। यहां चौक में वाहनों की गति थामने स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग- 49 व बीजू एक्सप्रेस-वे दोनों एक-दूसरे का अतिक्रमण करते हैं। इससे चौक पर यातायात का भारी दबाव रहता है। इसे नियंत्रित करने के लिए गुरुवार से एक साथ वाहनों को समय-समय पर यहां से छोड़ना व यातायात नियम को कड़ाई से पालन करने के लिए कदम उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि इस चौक पर भारी यातायात व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इससे जानमाल की हानि होती है। दो दिन पहले घटित हादसे का पूरा दृश्य यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। फुटेज वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश बढ़ गया था। इसमें साफ दिख रहा था कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार दोनों छात्राओं को कुचल दिया था। इस तरह कि दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन अब तत्परता दिखा रहा है। चौक में हर शिफ्ट में ट्रैफिक कांस्टेबल व होमगार्ड को मिलाकर कुल चार लोगों की तैनाती की व्यवस्था यहां है। इसके तहत एक कांस्टेबल व दो होमगार्ड यहां रहते थे। स्थानीय लोगों ने चौक में सिग्नल लगाए जाने से लापरवाही से वाहन चलाने के साथ यातायात नियंत्रण में मदद मिलने की बात कही है। पहले दिन चौक में एक साथ वाहनों को छोड़ने से लंबी कतार देखी गई। संबलपुर व सुंदरगढ़ मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है। चौक से ब्रजराजनगर व झारसुगुड़ा मार्ग पर भी इसका निर्माण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी