इमाम हुसैन की याद में निकला मातमी जुलूस

मुहर्रम के दसवें दिन शिया समुदाय की ओर से इमाम हुसैन की याद में मातमी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:16 PM (IST)
इमाम हुसैन की याद में निकला मातमी जुलूस
इमाम हुसैन की याद में निकला मातमी जुलूस

संसू, झारसुगुड़ा : मुहर्रम के दसवें दिन शिया समुदाय की ओर से इमाम हुसैन की याद में मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस में ताजिया भी शामिल था। मुहर्रम इस्लामिक नववर्ष के पहले दिन से दस दिनों तक मनाया जा रहा है। इस्लामिक 9वीं दिन चांद की पहली तारीख से मुहर्रम आरंभ होता है और शिया समुदाय के सभी महिला व पुरुष काला कपड़ा दस दिनों तक पहनते हैं और दसवें दिन ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकालते हैं।

शुक्रवार को नगर के मंगल बाजार रोड पर स्थित शिया मस्जिद में मुहर्रम की नमाज अदा करने के बाद मुममे की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद ताजिया व मातमी जुलूस निकाला गया। खोजा ईशाना शरीफ जमात झारसुगुड़ा के अध्यक्ष अमीर अली की अगुवाई में निकले मातमी जुलूस में सचिव नौशाद अली आदि शामिल रहे। मातमी जुलूस हटरीपाड़ा चौक पहुंचा जहां बरेली उत्तर प्रदेश से आए मौलाना तफाखुर अली जैदी ने तकरीर की। इसके बाद युवकों द्वारा तलवार-चाकू व जंजीरों से अपने शरीर पर वार कर मातम मनाया गया। मातमी जुलूस मंगल बाजार रोड होते हुए नजुल स्कूल, मिश्रा सिनेमा रोड, झंडा चौक से मुख्य मार्ग होते हुए काला तालाब पहुंचकर ताजिया का विसर्जन हुआ।

chat bot
आपका साथी