कंचा मायेट को मिला श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार

बेलपहाड़ के मिरर थिएटर द्वारा आयोजित पहले शिशु नाटक महोत्सव इन्द्रधनु का शनिवार की शाम को समापन हाो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:22 AM (IST)
कंचा मायेट को मिला श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार
कंचा मायेट को मिला श्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर: मिरर थिएटर, बेलपहाड़ द्वारा आयोजित पहला शिशु नाटक महोत्सव इन्द्रधनु शनिवार की शाम को संपन्न हो गया। तीन दिवसीय इस महोत्सव में बीआर उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा मंचस्थ 'कंचा मायेट' नाटक को सर्वश्रेष्ठ नाटक, गिरधारी लाल उच्च विद्यालय के नाटक 'सावधान' को द्वितीय तथा विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के नाटक 'जुए कुहूलुछे' को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। निर्देशन के क्षेत्र में नाटक सावधान की निर्देशिका सुजाता साहू को प्रथम, धूसर पृथ्वी की निर्देशिका मिनती महापात्र को द्वितीय तथा कंचा मायेट के निर्देशक अभिमन्यु सा को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। श्रेष्ठ कहानी के लिए कंचा मायेट के लेखक डॉ. श्याम सुंदर पांडे को प्रथम, जुए कुहूलेछे के लेखक देवेन पटेल को द्वितीय तथा चिठी के लेखक संतोष प्रधान को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह श्रेष्ठ परिधान एवं श्रेष्ठ संगीत निर्देशक सहित बीआर उच्च विद्यालय की प्रीति बाग को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा विवेकानंद स्कूल के छात्र सच्चिदानंद पति को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। वर्षा दास को सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। महोत्सव के अंतिम दिन मिरर थिएटर की ओर से नाटक 'पाचेन' का मंचन करने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक किशोर महांती सहित सम्मानित अतिथि नगरपाल परशुराम साहू, पार्षद रंजीता बिस्वाल, जेनमणि सेठ, शंभू महांती शामिल रहे। निर्णायक मंडली के सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। महोत्सव आयोजन में मिरर थिएटर के निर्देशक सुभाष प्रधान समेत गौरीशंकर कुभार, सरस्वती प्रधान, संतोष साहू, जितेंन प्रधान, अबीर कालो, सरोज मिर्धा, सुशांत महाराणा, सविता दास, परमेश्वर मरेई प्रमुख ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी