सुविधाओं के साथ 74 सरकारी उवि बनेंगे मॉडल स्कूल

झारसुगुड़ा जिला खनिज निधि की सातवीं बैठक शनिवार को संस्था परिसर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:12 AM (IST)
सुविधाओं के साथ 74 सरकारी उवि बनेंगे मॉडल स्कूल
सुविधाओं के साथ 74 सरकारी उवि बनेंगे मॉडल स्कूल

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिला खनिज निधि की सातवीं बैठक शनिवार को संस्था परिसर में हुई। जिलाधीश सरोजकुमार सामल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास, बरगढ़ के सांसद सुरेश पुजारी, ब्रजराजनगर के विधायक किशोर महांती आदि ने निधि की राशि के सदुपयोग एवं इसके माध्यम से होने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की। ब्रजराजनगर इलाके में खनिज निधि के माध्यम से 230 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई । इसी तरह झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 45 करोड़ की विकास योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिले के 74 सरकारी उच्च विद्यालयों को सभी सुविधाएं प्रदान करते हुए मॉडल स्कूल में परिणत करने का निर्णय लिया गया। उक्त निधि को विभिन्न खदानों से प्राप्त 727 करोड़ की निधि से 323 करोड़ का उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त होने की जानकारी बैठक में दी गई । संस्था द्वारा अनुमोदित 750 प्रकल्पों में से 286 प्रकल्पों का निर्माण कार्य शेष होने तथा 390 का निर्माण कार्य जारी रहने की जानकारी दी गई। जिन प्रकल्पों का काम आधा अधूरा पड़ा है उनके काम को तीन दिन के भीतर पुन: शुरू करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया। कृषि, उद्यान, सिचाई, मनरेगा इत्यादि योजनाओं में धीमी विकास गति को लेकर जनप्रतिनिधियों ने काफी असंतोष जताया । इसके अलावा रंपेला पुल, बेलपहाड़ ओवरब्रिज समेत अन्य पुलों पर प्रकाश की व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण, वर्षा जल के संरक्षण के लिए तालाबों का खनन, दूर दराज के गांवो तक पहुंचने के लिए सड़क तथा पुलों का निर्माण इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहू, डीआरडीए के प्रकल्प निर्देशक तपीराम माझी, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जगदीश चंद्र बारिक तथा जिला वन अधिकारी ललित कुमार पात्र आदि बैठक में उपस्थित थे। ट्रक चालक से लूट के मामले में तीन गिरफ्तार

: वेदांत लिमिटेड, झारसुगुड़ा से माल लेकर जाने वाले हाइवा को बंजारी रोड पर रोककर उसके चालक से मोबाइल छीन लेने का मामला बड़माल थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अमिताभ पंडा ने बताया कि शनिवार को दिन में 10 बजे हाइवा को तीन युवकों ने बाइक में आकर रोका तथा रुपये की मांग की। चालक के पैसा न होने पर वे उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। चालक बजरंग पटेल द्वारा थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रैक करते हुए सरबहाल से मनोज बेसन को दबोचा। बाद में उससे जानकारी लेकर चंद्रकांत कुआ तथा रमेश कुसुम को भी दबोच लिया गया एवं इनसे लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया ।

chat bot
आपका साथी