एमसीएल की महिला अधिकारी के साथ दु‌र्व्यवहार

एमसीएल के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर खुली खदान कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी के साथ उच्चाधिकारी द्वारा किया गया दु‌र्व्यवहार एवं यौन उत्पीड़न का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बंधबहाल की समलेस्वरी मां घर चैरिटेबल ट्रस्ट तथा दिशा महिला संगठन की अध्यक्ष पद्मिनी सिंह प्रमिला मल्लिक रेणुबाला देवी तथा रेणुबाला षाडंगी आदि ने एमसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 09:33 PM (IST)
एमसीएल की महिला अधिकारी के साथ दु‌र्व्यवहार
एमसीएल की महिला अधिकारी के साथ दु‌र्व्यवहार

संसू, ब्रजराजनगर : एमसीएल के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर खुली खदान कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी के साथ उच्चाधिकारी द्वारा किया गया दु‌र्व्यवहार एवं यौन उत्पीड़न का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बंधबहाल की समलेस्वरी मां घर चैरिटेबल ट्रस्ट तथा दिशा महिला संगठन की अध्यक्ष पद्मिनी सिंह, प्रमिला मल्लिक, रेणुबाला देवी तथा रेणुबाला षाडंगी आदि ने एमसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर इस बाबत एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इस घटना की तीखी निंदा की है। प्रकल्प अधिकारी कार्यालय में महिला अधिकारी के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले को अत्यंत दुखद बताते हुए मामले की जांच कराकर दु‌र्व्यवहार करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग मांग की। दूसरी तरफ एमसीएल का कहना है कि मामले में एक छह सदस्यीय कमेटी का गठन करके उसके विरुद्ध जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला अधिकारी लखनपुर खुली खदान के प्रकल्प कार्यालय में कार्यरत है। महिला की शिकायत के अनुसार पिछली पांच जनवरी को किसी काम से वह उक्त अधिकारी के कार्यालय पहुंची थी । उस समय कार्यालय में कोई नही था एवं अकेलेपन का फायदा उठाकर उसने उसके साथ जोर जबरदस्ती का प्रयास किया। बाद में उसने कई फोन करने का प्रयास किया लेकिन उसने फोन नही उठाया। बाद में वह महिला के क्वार्टर भी पहुंचा एवं मामले को रफा दफा करने के लिए माफी भी मांगी। लेकिन महिला ने न्याय पाने के लिए लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा आइसीसी अर्थात इंटरनल कंप्लेन कमेटी के पास शिकायत कर दी।

chat bot
आपका साथी