निकितमाल स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लाइकेरा ब्लॉक के निकितिमाल हाईस्कूल मैदान में बीजू युवा वाहिनी की ओर से मैं हीरो, मैं ओड़िया कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:02 PM (IST)
निकितमाल स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
निकितमाल स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : लाइकेरा ब्लॉक के निकितिमाल हाईस्कूल मैदान में बीजू युवा वाहिनी की ओर से मैं हीरो, मैं ओडि़या कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं के बीच विविध प्रतियोगिता कराकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बीजू जनता दल के जिला महासचिव लंकेश्वर भीम द्वारा उद्घाटित इस कार्यक्रम के समापन समारोह में पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर मंहती ने शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहन देना ही मैं हीरो, मैं ओडि़या कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। खासकर ग्रामीण अंचल में खिलाड़ियों समेत अन्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने इसकी शुरुआत की है। बीजू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष कोकिल बारिक, रंजन कराली, हेमसागर प्रमुख के संचालन में आयोजित समापन समारोह में बीडीओ प्रसन्न कुमार पांडे, बीजद के जिला महासचिव त्रिनाथ ग्वाल, दुर्गा प्रसाद नायक, चंद्रशेखर बरिहा प्रमुख शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी