विद्यार्थियों को सिखाये जीवन रक्षा के गुर

आरोग्यम केयरिग लाइफ बेलपहाड़ की ओर से रविवार को जमकानी के हरिओम नगर में जीवन बचाने की कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:25 AM (IST)
विद्यार्थियों को सिखाये जीवन रक्षा के गुर
विद्यार्थियों को सिखाये जीवन रक्षा के गुर

संसू, ब्रजराजनगर : आरोग्यम केयरिग लाइफ, बेलपहाड़ संस्था की ओर से रविवार को जमकानी के हरिओम नगर में जीवन बचाने की कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक तथा सेंट जॉन एंबुलेंस के प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता बब्बन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में आदर्श सरकारी बालिका उच्च विद्यालय की गाइड छात्राएं तथा बेलपहाड़ डिग्री कॉलेज के युवा रेडक्रॉस के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। इन सभी को बब्बन सिंह ने प्रशिक्षण देते हुए प्राथमिक चिकित्सा से लोगों का जीवन बचाने के तौर-तरीके बताए। इस कार्यक्रम में बेलपहाड़ डिग्री कॉलेज के युवा रेडक्रॉस की संयोजिका अनुराधा प्रसाद, ओमकांत श्रीवास्तव तथा टीआरएल क्रोसाकी के जनसंपर्क अधिकारी संतोष मिश्र उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललिता सुना, दीपक महांती, दिनेश सिंह प्रमुख ने अहम भूमिका निभाई। अंत मे मालती भैंसाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chat bot
आपका साथी