नियुक्ति की मांग को ले लखनपुर तहसील कार्यालय का घेराव

स्थानीय नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय युवा संघ द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय का घेराव करने के साथ ही झारसुगुड़ा जिलाधीश को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विश्वकसेन पांडे तथा लखनपुर थाना प्रभारी पवित्र किसान को सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 08:00 AM (IST)
नियुक्ति की मांग को ले लखनपुर  तहसील कार्यालय का घेराव
नियुक्ति की मांग को ले लखनपुर तहसील कार्यालय का घेराव

संसू, ब्रजराजनगर : औद्योगिक जिला झारसुगुड़ा की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा कोयला खदानों में स्थानीय युवक-युवतियों को नौकरी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय युवा संघ द्वारा समय-समय पर आवाज बुलंद की जाती रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अखिल भारतीय युवा संघ द्वारा लखनपुर तहसील कार्यालय का घेराव करने के साथ ही झारसुगुड़ा जिलाधीश को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विश्वकसेन पांडे तथा लखनपुर थाना प्रभारी पवित्र किसान को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि एक तरफ प्रशासन कोरोना महामारी के चलते स्थानीय लोगों पर पाबंदियां लगा रही है, वहीं दूसरी तरफ लखनपुर कोयला खदान में कार्यरत निजी ठेका कंपनी बीजीआर ने आंध्र प्रदेश से करीब 150 श्रमिकों को लाकर सोमवार को नियुक्ति प्रदान की है। संघ ने इसका विरोध करते हुए इनकी जगह स्थानीय युवक युवतियों को नौकरी प्रदान करने की मांग की है। अगर तीन दिनों के भीतर उनकी मांग नही मानी गई तो 10 अप्रैल से तहसील कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन करने समेत कानून तोड़ने की बात संघ के नेता रमेश त्रिपाठी ने कही है।

प्रदर्शन के दौरान वरीय सीपीआइ तथा श्रमिक नेता रमेश चंद्र त्रिपाठी के अलावा अखिल भारतीय युवा संघ के सचिव मानस प्रधान समेत चुल्देव भौई, मदन मेहेर, निराकार भौई, सुदर्शन रावत, पिटू साहू, त्रिलोचन भौई, इत्यादि अनेक सदस्य शामिल हुए। संघ का कहना है पिछले छह माह में करीब 10 बार खदान कार्यालय तथा औद्योगिक इकाइयों के कार्यालय के समक्ष उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया तथा सात से अधिक बार जिला प्रशासन को भी अवगत किया जा चुका है। संघ का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी