कवि सम्मेलन में हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : रविवार से शुरू हुए लखनपुर महोत्सव के दूसरे दिन गीतकार एवं

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 07:05 PM (IST)
कवि सम्मेलन में हुए सम्मानित
कवि सम्मेलन में हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

रविवार से शुरू हुए लखनपुर महोत्सव के दूसरे दिन गीतकार एवं कवि लाल बहादुर ¨सह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कवि सम्मेलन में इलाके के 35 कविता संकलन तनया का विमोचन करेन के उपरांत महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष पितांबर मिश्र ने सभी कवियों को मानपत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।

रात्रि में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दायित्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशोर पटेल ने निभाया जबकि बतौर सम्मानित अतिथि प्रसिद्ध संबलपुरी गती रंगवती के रचयिता मित्रभ्ज्ञानू गौंतिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बरगढ़ के कलाकारेां का संबलपुरी नृत्य तथा कोलकाता से आए अनुराधा एवं साथियों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा बेलपहाड़ के गुंजन म्यूजिकल ग्रुप तथा मां मंगला डांस ग्रुप के कलाकारों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन सत्यनारायण दास ने किया।

chat bot
आपका साथी