ब्रजराजनगर में काली पूजा सोल्लास संपन्न

शहर में काली पूजा उत्सव सोल्लास मनाया गया। चतुर्दशी की अर्धरात्रि को मां काली की विधि-विधान से पूजा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 09:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 09:13 PM (IST)
ब्रजराजनगर में काली पूजा सोल्लास संपन्न
ब्रजराजनगर में काली पूजा सोल्लास संपन्न

संसू, ब्रजराजनगर : शहर में काली पूजा उत्सव सोल्लास मनाया गया। चतुर्दशी की अर्धरात्रि को मां काली की विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बस स्टैंड काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष अमित धल के नेतृत्व में बाबू महापात्र, ¨पटू बहादुर, बंटी शर्मा, दीपक तिवारी की ओर से पंडाल बनाकर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। किशोर आचार्य एवं सुजाता आचार्य की यजमानी में यहां बलराम दास एवं किशोर कुमार भारती ने पूजन कार्य संपन्न कराया। वृंदावन सेठ, गोपाल भोई, ¨पटू सेठ, रंजन लेंका ने सहयोग किया।

इसी तरह मंडलिया के कालीनगर में भी भव्य पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पूजा की गई। कालीनगर काली पूजा कमेटी अध्यक्ष रविनारायण महाकुड़ तथा सचिव संजय गुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को नृत्य कार्यक्रम तथा शनिवार को आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। यहां नरेंद्र मंडल एवं मिठू मंडल ने कर्ता तथा पूजन कार्य रणजीत मुखर्जी ने किया।

chat bot
आपका साथी