झारसुगुड़ा आज बंद

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष अनशन कर रहे एक्शन इस्प

By Edited By: Publish:Sun, 18 Dec 2016 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 18 Dec 2016 05:35 PM (IST)
झारसुगुड़ा आज बंद

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष अनशन कर रहे एक्शन इस्पात संग्राम समिति के सदस्यों को पांच दिन उपरांत भी कारखाना प्रबंधन द्वारा उनके बकाया वेतन प्रदान आदि मांगों के प्रति अवहेलना बरतने पर शनिवार देर शाम संग्राम समिति ने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए सोमवार को झारसुगुड़ा बंद का आह्वान किया।

बंद का यह निर्णय लेने के उपरांत इस बाबत विभिन्न संगठनों से चर्चा करने के उपरांत इस निर्णय की सूचना जिला प्रशासन को देने की जानकारी समिति ने दी है। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों, निजी व सरकारी कार्यालय तथा बैंक आदि को भी सूचित कर दिया गया है। झारसुगुड़ा बंद की घोषणा के बाद भी अगर कारखाना प्रबंधन सकारातमक रुख अख्तियार नहीं करता है तो समिति द्वारा आगामी कार्य प्रणाली तथा रुख का निर्धारण करेगी। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा तथा अन्य दलीय नेताओं ने शनिवार को अनशनकारियों से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया। बकाया वेतन प्रदान, कारखाने को पुन: चालू करना अन्यथा लीज पर ली गई जमीन को लौटाना आदि मांगों के समर्थन में पिछली 13 तारीख से कंपनी के नौ कर्मचारियों ने आमरण अनशन प्रारंभ किया था एवं अस्वस्थता की वजह से दो कर्मचारी अस्पताल में चिकित्साधीन है।

chat bot
आपका साथी