बीआर उवि का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न

बीआर उच्च विद्यालय, बेलपहाड़ के स्थापना के 50 साल पूर्ति पर दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:06 PM (IST)
बीआर उवि का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न
बीआर उवि का स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न

संसू, ब्रजराजनगर : बीआर उच्च विद्यालय, बेलपहाड़ के स्थापना के 50 साल पूर्ति पर दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित रहा। शनिवार को पहले दिन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हृदयेश सहगल द्वारा वृतचित्र के जरिए विद्यालय के स्थापना काल से लेकर अब तक के कीर्तिमान को प्रदर्शित करने के साथ शुरू स्वर्ण जयंती समारोह में स्कूल के पुरातन एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इसके बाद आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीपक कुमार बेहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा गुरु का सम्मान करना चाहिए, किसी भी परिस्थिति में गुरु का अपमान उचित नही है। इस अवसर पर विद्यालय के पुरातन एवं वर्तमान शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अंत में ¨प्रस डांस ग्रुप एवं अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान सम्मानित अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मित्रभानू कच्छप, प्रबंधन समिति अध्यक्ष ह्रदयेश सहगल, सचिव सुशांत दास, प्रधानाध्यापक रंजन दास, आयोजन कमेटी अध्यक्ष कल्याण पटनायक, सचिव दिलीप सेन, अजय भ्रमरमर राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार आचार्य एवं निवेदिता महांती ने किया। रविवार दोपहर को विद्यालय के सभी विजेता छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत करने के साथ दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी