कुष्ठ कॉलोनी व खड़ियापाड़ा में बस्तीवासिंदा संघ का गठन

शहरांचल जमीन अधिकार कानून के तहत योग्य लाभुकों के नामों की सिफारिश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 09:23 PM (IST)
कुष्ठ कॉलोनी व खड़ियापाड़ा में बस्तीवासिंदा संघ का गठन
कुष्ठ कॉलोनी व खड़ियापाड़ा में बस्तीवासिंदा संघ का गठन

संसू, ब्रजराजनगर : शहरांचल जमीन अधिकार कानून के तहत योग्य लाभुकों के नामों की सिफारिश करने के लिए शुरू बस्ती वा¨सदा संघ के गठन की प्रक्रिया जारी है। ब्रजराजनगर की साठ बस्तियों में इस संघ का गठन किया जाना है। इसके तहत शुक्रवार को वार्ड संख्या-21 में पीपुल्स फोरम की शिवानी पंडा एवं लीना चांद की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय पार्षद किरण दास ने बस्ती वासिंदा संघ के गठन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की। नपा की सामुदायिक संगठक जयंती नायक ने संघ का एक अध्यक्ष एवं सचिव मनोनीत करने की सलाह दी ताकि वे योग्य लाभुकों का नाम भेजने में सहयोग कर सके। पहले नगर के कुष्ठ कॉलोनी में तथा बाद में एमसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने स्थित खड़ियापाड़ा में बैठक कर बस्ती वासिंदा संघ का गठन किया गया।

chat bot
आपका साथी