दृष्टिहीन ब्रेल लिपि की मदद से करेंगे मतदान

आम चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:45 AM (IST)
दृष्टिहीन ब्रेल लिपि की मदद से करेंगे मतदान
दृष्टिहीन ब्रेल लिपि की मदद से करेंगे मतदान

संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : आम चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए झारसुगुड़ा जिला प्रशासन की ओर तैयारी पूरी कर ली गई है। जो शेष है वह भी 16 व 17 अप्रैल तक हर हाल मे पूरी कर ली जाएगी। यह जानकारी जिलाधीश विभूतिभूषण दास ने दी है। डिस्ट्रिक मिनरल फंड कार्यालय परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद जिलाधीश ने बताया कि जिले की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर 510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी जा चुकी है। चुनाव संचालन के लिये प्रथम पोलिंग ऑफिसर, प्रिजाईडिग ऑफिसर, माईक्रो पर्यवेक्षक आदि अफसरों को तीन चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। चुनाव में दिव्यांगों के लिए प्रशासन ने समुचित व्यवस्था की है। दोनों विधानसभा क्षेत्र झारसुगुड़ा व ब्रजराजनगर में कुल 8176 दिव्यांग मतदाता है। इनके लिए स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे तथा दृष्टिहीन मतदाताओ के लिए ब्रेल बैलेट की व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन 510 बूथों के लिए 1020 समाजसेवी, 510 व्हील चेयर एवं धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की गई है। दोनों क्षेत्र में 21 मॉडल बूथ और दो पिक बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा चुनाव जनित अनियमितता, अप्रिय परिस्थिति तथा गैर कानूनी आर्थिक कारोबार पर नजर रखने के लिए बने ई डिजीटल कंट्रोल रूम में अबतक 69 शिकायत आ चुकी है। इनमें से 53 का समाधान किया जा चुका है। अब तक विशेष दस्ते द्वारा 14 लाख 2 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। मतदान के दिन सुबह 5.30 बजे मॉक पोल आरंभ किया जाएगा। बैठक मे अतिरिक्त जिलाधीश ज्ञानरंजन भंजदेव, पीडी, डीआरडीए आलोमणि सेठी प्रमुख उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी