जेसीआइ संस्कृति ने मतदान को किया प्रेरित

जेसीआइ संस्कृति झारसुगुड़ा शाखा की ओर से मंगलवार को शहर में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 07:23 AM (IST)
जेसीआइ संस्कृति ने मतदान को किया प्रेरित
जेसीआइ संस्कृति ने मतदान को किया प्रेरित

संवादसूत्र, झारसुगुड़ा : जेसीआइ संस्कृति, झारसुगुड़ा शाखा की ओर से मंगलवार को शहर में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने समेत मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने जागरूक किया गया। शाखा अध्यक्ष रेखा सरवगी व सचिव ज्योति जैन की अगुवाई में शहर के हटरी पारा स्थित सब्जी मार्केट पहुंची संस्था की सदस्यों ने लोगों को मतदान की महत्ता बतायी। कहा कि जिसे भी मताधिकार मिला है वे वोट देने जरूर जाएं। इस दौरान लोगों के बीच मतदाता जागरूकता से जुड़े पंपलेट भी बांटे गए। इस अभियान में संस्था की बबिता पोद्दार, रेणु बाजाज, संगीता अग्रवाल, अनीता खंडेलवाल, रंजीता सरवगी व पूर्व अध्यक्ष निर्मला जालान प्रमुख शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी