जिलाधीश ने की विकास कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : जिलाधीश विभूति भूषण पटनायक बुधवार को लखनपुर ब्लॉक के बंधब

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 03:01 AM (IST)
जिलाधीश ने की विकास कार्यो की समीक्षा

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

जिलाधीश विभूति भूषण पटनायक बुधवार को लखनपुर ब्लॉक के बंधबहाल पंचायत कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आवश्यक कागजातों को देखने के उपरांत विकासोन्मुखी कार्यों के विषय में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। सरपंच स्नेहलता ने विभिन्न समस्याओं पर जिलाधीश का ध्यानाकृष्ट कराया। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड व पेयजल समस्या प्रमुख थी। जिलाधीश ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिए। पेयजल समस्या पर जिलाधीश ने कहा कि मांझीपाड़ा में जो ओवर हैड टंकी बनी है उससे पाइप के माध्यम से अन्य गांवों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने ब्लॉक प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। जिलाधीश ने पंचायत द्वारा निर्मित मार्केट कांप्लेक्स का अब तक सदुपयोग न करने पर नाराजगी जताई। इस पर सरपंच ने शीघ्र ही सभी दुकानों को भाड़े पर लगाने का आश्वासन दिया। वहीं पंचायत के अधूरे पड़े विकास कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी दुर्योधन नायक, उपखंड पंचायत अधिकारी प्रदीप पाणिग्राही, सहायक अभियंता भरत कालो, कनिष्ठ अभियंता वृषभानू भोई, पंचायत के कार्यनिर्वाही अधिकारी तथा सरपंच स्नेहलता प्रधान सहित अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी