एमसीएल के निजी सुरक्षाकर्मियों का धरना  समाप्त

संसू ब्रजराजनगर एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मचारियों ने छह सूत्री मांग को लेकर एमसीएल ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 10:13 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:42 AM (IST)
एमसीएल के निजी सुरक्षाकर्मियों का धरना  समाप्त
एमसीएल के निजी सुरक्षाकर्मियों का धरना  समाप्त

संसू, ब्रजराजनगर : महानदी कोल फील्डस लिमिटेड (एमसीएल) ईब घाटी क्षेत्र में कार्यरत निजी सुरक्षा कर्मचारियों ने छह सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना सोमवार से क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष शुरू किया। एआइटीयूसी नेता अनित चक्रवर्ती, प्रकाश राय, सुभाष जाली, रमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में निजी सुरक्षा कर्मी अशोक भारती, आनंद सामल प्रमुख धरना में शामिल होकर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आरएल खटीक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रत्येक सुरक्षाकर्मी को महीने में 26 दिन काम, हर महीने वेतन प्रदान करने, बिना अनुमोदन के नियुक्ति न करने, बिना सुरक्षा कर्मी की स्वीकृति के वेतन से कटौती न करने, सभी को पेमेंट स्लिप प्रदान करने तथा श्रमिकों के साथ सौतेला व्यवहार न करने की मांग शामिल है। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आरएल खटीक ने आश्वासन दिया कि 27 सितंबर को बैठक कर इन समस्याओं के समाधान का रास्ता खोजने का प्रयास किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद सभी सुरक्षा कर्मियों ने दोपहर को ही आंदोलन समाप्त कर दिया।

chat bot
आपका साथी