तालाब से युवक का शव बरामद

संसू झारसुगुड़ा लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत बनहरपाली थाने के कुमारबंध के अइलापाडा गांव के सम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:24 AM (IST)
तालाब से युवक का शव बरामद
तालाब से युवक का शव बरामद

संसू, झारसुगुड़ा : लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत बनहरपाली थाने के कुमारबंध के अइलापाडा गांव के समीप तालाब से पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का 28 वर्षीय युवक अजित सा ने रविवार को परिवार के साथ नुआखाई पर्व मनाया था। रात को वह साथियों के साथ भोज खाने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने रात भर उसकी खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं मिलने पर सोमवार की सुबह उन्होंने कुमारबंध पुलिस चौकी में इस बाबत मामला दर्ज कराया। जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि भोज खाने के बाद वह अकेले ही नहाने के लिए निकला था। इस जानकारी के बाद अजित के डूबने की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस नजदीकी तालाब के पास पहुंची। जहां युवक का शव तालाब में उतरा रहा था। बनहरपाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा भेजा है।

chat bot
आपका साथी