अभिभावकों ने की स्कूल फीस में रियायत की मांग

बेलपहाड़ के बीईएम स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विद्यालय पहुंच कर वर्ष 2020-21 के लिए छात्रों से ली जा रही विभिन्न प्रकार की फीस में रियायत देने की मांग की है ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:10 AM (IST)
अभिभावकों ने की स्कूल फीस में रियायत की मांग
अभिभावकों ने की स्कूल फीस में रियायत की मांग

संसू, झारसुगुड़ा : बेलपहाड़ के बीईएम स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओ के अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को विद्यालय पहुंच कर वर्ष 2020-21 के लिए छात्रों से ली जा रही विभिन्न प्रकार की फीस में रियायत देने की मांग की है । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को संबोधित एक ज्ञापन भी प्राचार्या रमा कार्तिक को प्रदान किया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते काम धंदा बंद हो जाने की वजह से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है । ऐसी स्थिति में गैरसरकारी विद्यालयों द्वारा छात्र छात्राओं से नए एडमिशन के लिए एक साथ छह माह की फीस, तथा पहले से पढ़ रहे छात्रों से तीन माह की फीस वसूलने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया । इसके अलावा जिस अवधि में छात्र विद्यालय गए ही नही उस अवधि का एसी फीस, कंप्यूटर फीस , डिजिटल फीस इत्यादि की वसूली को पूरी तरह अनैतिक बताया । ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की रियायत देने के साथ ही अन्य सभी प्रकार की फीस न वसुलने की मांग की गई है । ज्ञापन सौंपने वालो में संजय सिंह, तपनकान्त जेना, प्रचंड जायसवाल, विकास अग्रवाल, विनय सिंह, सचिन अग्रवाल, अजय झा, दीपक अग्रवाल, अरुण देव् झा तथा सुभाष प्रधान इत्यादि शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी