पुरोहित के हास्य-व्यंग पर लोटपोट हुए श्रोता

ब्रजराजनगर कॉलेज का 41वां वार्षिकोत्सव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अनूप कुमार साय की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 09:53 PM (IST)
पुरोहित के हास्य-व्यंग पर लोटपोट हुए श्रोता
पुरोहित के हास्य-व्यंग पर लोटपोट हुए श्रोता

संसू, ब्रजराजनगर : ब्रजराजनगर कॉलेज का 41वां वार्षिकोत्सव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अनूप कुमार साय की अध्यक्षता में आयोजित रहा। प्राचार्य सच्चिदानंद बक्शी के प्रत्यक्ष तत्वावधान में आयोजित इस उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अतनु कुमार पति ने विद्यार्थियों को कर्तब्यनिष्ठ रहते हुए दूसरों के साथ सहयोग की भावना रखने का परामर्श दिया। सम्मानित अतिथि उप रजिस्ट्रार डॉ. उमाचरण पति ने सफलता के लिए कठिन परिश्रम को अहम बताया। इसके बाद मुख्य वक्ता हास्य कवि अच्युतानंद पुरोहित ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। मौके पर अनूप साय ने अर्थाभाव के कारण किसी भी छात्र छात्रा को बीच में पढ़ाई न छोड़ने की बात कही एवं इस बाबत राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर अतिथियों एवं सेवा निवृत्त खेल शिक्षक विकास रंजन पटेल तथा वरिष्ठ लिपिक अभिमन्यु सामल को सम्मानित करने समेत विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अध्यापक श्रीकर भोई द्वारा निर्देशित ओड़िया नाटक 'धरमा' का मंचन भी किया गया। कार्यक्रम आयोजन में डॉ. संगीता नायक, डॉ. ऋतुपर्णा महंती, समीर नायक, आरएन पाणिग्राही, आशीष अवस्थी, छात्र संसद के मुख्य सलाहकार प्राध्यापक विश्वजीत खमारी ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी