चबूतरे पर बैठकर खींचा विकास का खाका

संसू, ब्रजराजनगर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार जहां प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव घूमकर आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 09:03 PM (IST)
चबूतरे पर बैठकर खींचा विकास का खाका
चबूतरे पर बैठकर खींचा विकास का खाका

संसू, ब्रजराजनगर : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसार जहां प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव घूमकर आम जनता की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधि भी आम गांव आम विकास कार्यक्रम को गति देने में पीछे नहीं है। झारसुगुड़ा ब्लाक की राजपुर पंचायत के प्रतिनिधियों ने आमदरहा गांव में चबूतरे पर ग्रामसभा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

गांव के चबूतरे पर आयोजित इस बैठक में सरपंच जतीन देव के अलावा सभी 12 वार्ड सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। अपने क्रियाकलापों से सुनाम अर्जित कर चुकी इस पंचायत के प्रतिनिधियों ने बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही बताया कि 500 की आबादी वाले इस गांव में 40 लोगों को भत्ता मिल रहा है जबकि 13 अन्य लोगों को भत्ता पाने के योग्य पाया गया।

खादय सुरक्षा कानून के तहत 40 लोगों को राशन कार्ड मिल चुका है एवं छह परिवारों को नया राशनकार्ड देने के योग्य पाया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युत व्यवस्था करना तथा तालाब पर नहाने के लिए घाटों के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया। गांव में पंचायत की बैठक होने से ग्रामवासियों ने खुलकर अपनी समस्याओं की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन रविनारायण मेहेर ने किया।

chat bot
आपका साथी