शिविर लगा युवाओं ने संग्रह किया 26 यूनिट रक्त

लखनपुर ब्लाक युवा संगठन द्वारा रविवार को पंचगांव प्राथमिक विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाकर 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 06:39 AM (IST)
शिविर लगा युवाओं ने संग्रह किया 26 यूनिट रक्त
शिविर लगा युवाओं ने संग्रह किया 26 यूनिट रक्त

संसू, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लाक युवा संगठन की ओर से रविवार को पंचगांव प्राथमिक विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 26 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तभंडार अधिकारी डॉ. एस जोजो के नेतृत्व में भावग्राही बेहरा, दलगोविद छछान, भवानी शंकर राउत, भास्कर राउत आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों की सहायता से रक्त संग्रह करने समेत दाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अतिथि छंदाचरण खमारी, महेंद्र कुमार साय, सुरेश त्रिपाठी, द्वितीय भोई ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर आयोजन में संगठन के संयोजक डॉ. गिरीश चंद्र राउत समेत कुंदन सिंहदेव, प्रमोद बीसी, सम्राट विश्वाल, शंभू प्रधान, दीनबंधु विश्वाल, सुकुमार पुरोहित, सुरेंद्र साय, आकाश साहू, अमित खमारी की प्रमुख भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी