10 लाख से बनेगी मुक्तिधाम की चाहरदीवारी

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़़ा : मुक्तिधाम की चाहरदीवारी निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 02:46 AM (IST)
10 लाख से बनेगी मुक्तिधाम की चाहरदीवारी
10 लाख से बनेगी मुक्तिधाम की चाहरदीवारी

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़़ा : मुक्तिधाम की चाहरदीवारी निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुमार महांती ने किया।

इसके निर्माण के लिए महांती ने पश्चिम ओडिशा विकास परिषद की ओर से दस लाख रुपये का अनुदान दिया है। विदित हो कि मुक्तिधाम की चाहरदीवारी निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा वर्षो से की जा रही थी। इस अवसर पर नगरपाल हरीश गणात्रा, पालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी रामचंद्र प्रधान, सासंद प्रतिनिधि मनोरंजन महापात्र, शहीद बेग, अशोक महापात्र, तपस्वीलाल तिवारी व शुरू महापात्र सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी