रिश्वत लेते रंगेहाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ा ट्रेजरी क्लर्क

जिला ट्रेजरी कार्यालय के वरिष्ठ क्लर्क सचिदानंद पात्र को रिश्वत लेने के आर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 06:25 PM (IST)
रिश्वत लेते रंगेहाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ा ट्रेजरी क्लर्क
रिश्वत लेते रंगेहाथ विजिलेंस के हत्थे चढ़ा ट्रेजरी क्लर्क

संसू, झारसुगुड़ा : जिला ट्रेजरी कार्यालय के वरिष्ठ क्लर्क सचिदानंद पात्र को रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। ग्रेज्युटी राशि देने के बदले चार हजार रुपये घूस लेते समय झारसुगुड़ा विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने उसे रंगेहाथ पकड़कर संबलपुर स्थित विभागीय अदालत में पेश किया।

घटनाक्रम के अनुसार, स्थानीय ओएसएपी सेकेंड बटालियन के दिवंगत सिपाही अशोक कुमार पुन की मौत के बाद उनके बेटे रबिन पुन ने पिता की ग्रेच्युटी के दो लाख 18 हजार रुपये की प्राप्ति के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद अन्य लोगों को ग्रेच्युटी की राशि मिल गई लेकिन रबिन को नहीं मिली। जिला ट्रेजरी का वरिष्ठ क्लर्क सचिदानंद उसे परेशान करता रहा। बार-बार अनुरोध करने पर क्लर्क ने रकम प्रदान करने के लिए दस हजार रुपये की मांग की। रबिन ने इतना पैसा देने में असमर्थता दिखाई तो अंत में चार हजार रुपये में मामला तय हुआ। इसकी शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर आरोपित क्लर्क सचिदानंद को रबिन से चार हजार रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। इस कार्रवाई में डीएसपी विरेंद्र कुमार नायक, झारसुगुड़ा डीएसपी दशरथ शेट्ठी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार आइद, अजय कुमार प्रधान व प्रतिभा प्रभा बाग, कांस्टेबल पीके दास, गौरीशंकर मेहेर व अजय नायक प्रमुख शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी