विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : विश्व एड्स दिवस पर जिला मुख्य चिकित्सालय से सुबह दस बजे जागरूकत

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 03:08 AM (IST)
विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

विश्व एड्स दिवस पर जिला मुख्य चिकित्सालय से सुबह दस बजे जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे सीडीएमओ दमयंती साहू ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली चिकित्सालय से निकलकर रेलवे स्टेशन चौक होते हुए वापस जिला चिकित्सालय पहुंचकर समाप्त हुई।

रैली में शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, घनश्याम हेमलता विद्या मंदिर व महिला महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं व आशाकर्मियों सहित अन्य थे। सीडीएमओ कार्यालय स्थित सभा कक्ष में दमयंती साहू की अध्यक्षता में आयोजित सभा में एडीएमओ डोलामणि पटेल ने बताया कि वर्ष 2002 से अब तक एडस से जिले में कुल 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ष 2016 में नवंबर महीने तक कुल 10613 लोगों की काउंसिलिंग व 10163 लोगों का टेस्ट किया गाय। इसमें कुल 28 लोगों में एचआइवी पॉजटिव पाया गया। सभा में महेश मोहन पडा, राधारामण वृतिया व जिला एड्स सेल के टेक्नीशियन निराकर पंडा सहित अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी