प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं। लोगों से इसको पालन करने के लिए अनुरोध भी किया है। मगर फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:57 PM (IST)
प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील
प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील

संसू, झारसुगुड़ा : कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं। लोगों से इसको पालन करने के लिए अनुरोध भी किया है। मगर फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी को लेकर रविवार संध्या जिला प्रशासन ने शहर में मास्क व हेलमेट की जगह- जगह चेकिंग कर जुर्माना वसूल किया। इसी के साथ नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी योगेंद्र मांझी के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग स्थित सभी दुकानों में जाकर दुकानदारों व ग्राहकों द्वारा मास्क पहना गया है या नहीं, सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है या नहीं, दुकान में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था, कोरोना नियम का पालन की जांच की। इस दौरान दो दुकानों को कोरोना नियम का उल्लंघन करने करने के आरोप में सील कर दिया। जिन दो दुकान को सील किया गया उनमें मुख्य मार्ग पर स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान शू-सेंटर व एक मोबाइल दुकान मोबाइल स्टेशन शामिल है। वहीं कुछ दुकानदारों को नियम पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूला गया। नगर पालिका कि ओर से एक टेंपो में माइक लगाकर पूरे शहर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सचेत करने के साथ सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक ही दुकान खोलने व रात के दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि क‌र्फ्यू के संबंध में सूचना दी गई। सुबह सात बजे से ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के द्वारा मास्क व हेलमेट की चेकिंग की जा रही है। विदित हो कि तीन-चार दिनों से झारसुगुड़ा में कोरोना पाजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी लिए शनिवार कि रात से ही शहर के कई स्थानों में (जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे) में माइक्रों कंटेनमेंट जोन भी लगाया गया है। जिलाधीश सरोज कुमार श्यामल ने पुन: एक बार फिर जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय है। आप सभी मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं व सामाजिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी