आठ करोड़ से संवरेगी लखनपुर क्षेत्र की सूरत

आगामी आम चुनाव को लेकर कमर कसे राज्य सरकार ने विकास की धारा को गति प्रदान करने की मुहिम जारी रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 09:22 PM (IST)
आठ करोड़ से संवरेगी लखनपुर क्षेत्र की सूरत
आठ करोड़ से संवरेगी लखनपुर क्षेत्र की सूरत

संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : आगामी आम चुनाव को लेकर कमर कसे राज्य सरकार ने विकास की धारा को गतिशील करने का क्रम जारी रखा है। इसी कड़ी में आम गांव, आम विकास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पंचायतों से प्रस्तावित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए सीधे तौर पर धनराशि मंजूर कर रहे हैं। मंगलवार को लखनपुर ब्लॉक के कदमडीही गांव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय आम गांव, आम विकास कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सीधे पंचायत प्रतिनिधियों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए 262 योजनाओं के लिए कुल 8 करोड रुपये की मंजूरी दी। इसके साथ ही संबंधित योजनाओं का काम जल्द पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है। कहा कि पंचायत प्रतिनिधि योजनाओं की गुणवत्ता पर सीधे नजर रखें।

इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. प्रभाष ¨सह, विधायक राधारानी पंडा, पूर्व विधायक अनूप साय, डीआरडीए के निदेशक सत्य नारायण दास, बीडीओ गो¨वद दंडेसना, सहायक बीडीओ अभिन्न राऊत समेत सरंडामाल सरपंच पार्वती बेहरा, अन्य पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में इलाके के लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी