30 लीटर देसी शराब जब्त, 300 किलो पाउच किए नष्ट

बामड़ा एक्साइज विभाग की ओर से अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस क्रम में बामड़ा प्रखंड के बड़खली जुनानी बड़डूमरमुंडा अंचल में एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 23 Dec 2021 08:00 AM (IST)
30 लीटर देसी शराब जब्त, 300 किलो पाउच किए नष्ट
30 लीटर देसी शराब जब्त, 300 किलो पाउच किए नष्ट

संसू, बामड़ा : बामड़ा एक्साइज विभाग की ओर से अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। इस क्रम में बामड़ा प्रखंड के बड़खली, जुनानी, बड़डूमरमुंडा अंचल में एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 300 किलो पाउच जब्त कर नष्ट किया गया। साथ ही 30 लीटर देसी शराब जब्त किया गया और शराब बनाने से संबंधित सामान भी जब्त किए गए। बामड़ा के एक्साइज सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में छापेमारी की गई। टीम में एएसआइ अभिलाष बेहरा और मिनकेतन बेहेरा शामिल थे। सेटरिंग प्लेट चोरी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार : कुचिंडा पुलिस ने सेंट्रिग प्लेट चोरी मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट फारवर्ड कर दिया। कुचिंडा के नरेश कुमार पटेल ने कुचिंडा थाने में 22 सेंट्रिंग प्लेट चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन के बाद कुचिंडा निवासी दो आरोपितों मनोज छतरिया व मो. अफ्तार को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट फारवर्ड कर दिया। बेलपहाड़ में भीम भोई भिन्नक्षम साम‌र्थ्य शिविर आयोजित : बेलपहाड़ नगरपालिका द्वारा जगन्नाथ मंदिर कल्याण मंडप में दिव्यांगों के लिए मंगलवार को भीम भोई साम‌र्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इलाके के कुल 140 दिव्यांगों का पंजीकरण हुआ। अलग अलग प्रकार के दिव्यांगों की जांच के बाद उन्हें प्रमाण पत्र देने के साथ साथ अलग अलग योजनाओं के लिए अलग अलग दिव्यांग हिताधिकारियों की पहचान की गई। इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गोपलक्ष्मी होता, सब डिविजनल सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रतिभा बेहेरा, पालिका अभियंता संगीता माधुरी तिर्की, कनिष्ठ अभियंता शुशांत पटेल तथा मुख्य सहायक गोविंद गुरु ने अतिथियों का दायित्व निभाया। इस शिविर में दिव्यांगों की जांच करने वालो में डा. सिद्धेश्वर वाष्र्णेय, डा. बीडी महंती, डा. एसी भोइना, डा. एसपी पंडा, डा. ममता दास, डा. जी महन्त, तथा डा. सरोज महापात्र इत्यादि शामिल थे। शिविर के सफल आयोजन में सभी नगरपालिका कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी