162 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन

जागरण संवाददता, ब्रजराजनगर : मंडलिया स्थित एमसीएएल के केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार से निश्शु

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 12:58 AM (IST)
162 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन

जागरण संवाददता, ब्रजराजनगर :

मंडलिया स्थित एमसीएएल के केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार से निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ है। शिविर में लेंस प्रत्यारोपण के साथ- साथ मोतिया¨बद का ऑपरेशन किया गया जाएगा। मोतिया¨बद ऑपरेशन में चक्षु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार के अलावा बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चक्षु रोग विशेषज्ञ एसोसिएट प्रो. डॉ. जेपी राउत व सहायक प्रो. डॉ. आरके चौधर भी शामिल हैं।

एमसीएल ईब घाटी क्षेत्र के महाप्रबंधक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजपाल यादव भी उपस्थित थे। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इलाके के कोताबगा, कुमारबंध, लखनपुर, बेलपहाड़, राजपुर, झारसुगुड़ा के एकाताली व तापटिया सहित अन्य स्थानों पर शिविर लगाकर 250 से अधिक मरीजों की आंखों का परीक्षण करने के उपरांत 162 मरीजों के मोतिया¨बद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक अंबास्टा, डॉ. सीआर नायक, अस्पताल सलाहकार समिति के सदस्य अर्जुन नायक व सपन बंजारी का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी