झारसुगुड़ा में हुई जिलाधीश की जनसुनवाई

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा के डीआरडीए के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को जिलाधीश की जनसुनव

By Edited By: Publish:Tue, 02 Feb 2016 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2016 06:06 PM (IST)
झारसुगुड़ा में हुई जिलाधीश की जनसुनवाई

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

झारसुगुड़ा के डीआरडीए के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को जिलाधीश की जनसुनवाई संपन्न हुई। जिलाधीश परमेश्वरन बी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ उमाशंकर दास, डीआरडीए के प्रकल्प निर्देशक ज्येाति रंजन प्रधान, तहसीलदार भवेश कुमार नायक झारसुगुड़ा नगरपालिका के कार्य निर्वाही अधिकारी रामचंद्र प्रधान समेत अनेक विभागों के उच्चाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। शिविर में दो सामूहिक तथा बीस व्यक्तिगत शिकायतें दर्ज की गई जिनमें चिकित्सा के लिए आवश्यक सरकारी सहायता, वार्ड संख्या पांच स्थिति तालाब का पुनरूद्वार, योग्य लाभुकों को अविलंब राशन कार्ड प्रदान, जमीन विवादों का समाधान आदि शिकायतों को जिलाधीश ने गंभीरता से लेते सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी