शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : झारसुगुड़ा के ब्लैक डायमंड इंजीनिय¨रग कालेज में शनिवार को शहीद दिवस क

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jan 2016 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2016 05:56 PM (IST)
शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

झारसुगुड़ा के ब्लैक डायमंड इंजीनिय¨रग कालेज में शनिवार को शहीद दिवस के अवसर पर इलाके से प्रकाशित पाक्षिक पत्रिका कोशल टाइम्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारसुगुड़ा, संबलपुर तथा बरगढ़ जिले के शहीदों के परिजनों सम्मानित किया गया। इन शहीदों में लइकेरा के शहीद उमाकांत नायक, ब्रजराजनगर कूदोपाली के शहीद बलराम प्रधान, सरेईपाली के शहीद दीपकसेन भोई, बरगढ़ जिले के कदलीपाली निवासी शहीद अशोक कुमार बेहेरा, बरडोल सीमेंट नगर के शहीद पदमलोचन माझी, गोड़भगा कुड़ापाली के शहीद देवेंद्र पंडा, अताबीरा के शहीद गंगाधर दलेई, भेड़ेन कूदोपाली के शहीद संजय कुमार बाग, भटली के शहीद सनातन धल, बेलपहाड़ के शहीद कौशिक मिश्र तथा संबलपुर के शहीद जगतराम शामिल है। इस अवसर लोककवि रत्न पद्मश्री हलधर नाग, झारसुगुड़ा के अतिरिक्त जिलाधीश सीताराम पटेल, पुलिस अधीक्षक उमाशंकर दास, शिक्षाविद डॉ. आदित्य प्रसाद पाढ़ी, प्रो. टहलू साहु, इंजीनिय¨रग कालेज के प्राचार्य श्रीराम राय, सचिव किशोर साकुनिया, मो. जमीउल्लाह, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य बल¨वद कौर, साहित्यकार डॉ. सुभाष मेहेर, बरपाली के एनएसी अध्यक्ष प्रधुम्न त्रिपाठ तथा कोशल टाइम्स के संपादक संजीव कुमार महापात्र उपस्थित थे। मौके पर दो मिनट का मौन रख कोशल टाइम्स द्वारा प्रस्तुत कैलेंडर-2016 का अतिथियों ने विमोचन किया।

chat bot
आपका साथी