छटनी को ले शिक्षकों का विरोध- प्रदर्शन

झारसुगुड़ा- ब्रजराजनगर : सोमवार को झारसुगुड़ा जिला ठेका शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिका

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 01:03 AM (IST)
छटनी को ले शिक्षकों का विरोध- प्रदर्शन

झारसुगुड़ा- ब्रजराजनगर : सोमवार को झारसुगुड़ा जिला ठेका शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष विरोध- प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात शिक्षामंत्री के नाम एक ज्ञापन भी शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की भूल के कारण राज्य के 3802 शिक्षकों की छंटनी की गई है। जिनमें झारसुगुड़ा जिले के 46 शिक्षक शामिल है। विगत 20 तारीख को राज्य सरकार की चिट्ठी संख्या- 234409 के माध्यम से इस निर्णय को कार्यान्वित किया गया है। संघ के महासचिव जितेंद्र मगर के अनुसार शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में इन शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होते हुए भी बिना कारण बताए उनको नौकरी से निकाल देना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही संघ ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी 26 नवंबर तक सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं करती हैं तो संघ का आंदोलन न सिर्फ उग्र होगा बल्कि शिक्षकों को आत्महत्या जैसे रूख को भी अख्तियार करना पड़ सकता है कि बात संघ के अध्यक्ष प्रदीप माझी ने कही।

chat bot
आपका साथी