समाज सेवा से मिलती है आत्मिक संतुष्टि- हरजीत

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : जिस तरह हमने भारत सरकार द्वारा चलाए गए पोलियो मुक्त भारत में सक्रिय भ

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 07:00 PM (IST)
समाज सेवा से मिलती है आत्मिक संतुष्टि- हरजीत

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा :

जिस तरह हमने भारत सरकार द्वारा चलाए गए पोलियो मुक्त भारत में सक्रिय भूमिका ग्रहण कर इसे सफल बनाया। उसी प्रकार अब हमें भारत को लेप्रोसी मुक्त बनाने के अभियान में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। समाजसेवा व गरीबों की सेवा से आत्म संतुष्टि मिलती है। उक्त बातें रविवार को स्थानीय कोम्स कालोनी स्थित उत्कल ज्योति भवन में रोटरी क्लब आफ झारसुगुड़ा रायल के चौथे शपथ ग्रहण समारोह में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरजीत ¨सह होरा ने कही।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उमाशंकर दास ने कहा कि सिविल सोसायटी समाज के लिए जितना कार्य कर सकती है उतना सरकारी संस्था नहीं कर पाएगी। उन्होंने रायल के नव नियुक्त अध्यक्ष व उनकी टीम को बधायी देते हुए अनुरोध किया कि वे पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। इसके साथ ही जिला शिल्प समृद्ध होने से यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बाहरी राज्यों से ट्रक ड्राइवर व हेल्पर आते हैं। उनको एड्स जैसी जानलेवा बीमारी व असामाजिक कार्यकलाप से दूर रहने के लिए तथा शहर में नाबालिग युवकों द्वारा बीना किसी सुरक्षा के तेज रफ्तार वाहन चलाना व गलत संगत में पड़कर नशे व असामाजिक कार्य में लिप्त होने के दुर्गुणों से बचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आवश्यक है। इस अवसर पर विष्णु प्रसाद कैडिया, निर्वतमान अध्यक्ष साजीत हुसैन, सचिव किशन अग्रवाल व नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश अग्रवाल व सचिव अरुण मुद्रड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सभा का संचालन सुरेश तुल्सियान ने किया।

chat bot
आपका साथी