जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय का किया घेराव

फोटो- 38 जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : बुधवार को ब्रजराजनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर-16 के चुना

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 07:00 PM (IST)
जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय का किया घेराव

फोटो- 38

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

बुधवार को ब्रजराजनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर-16 के चुना भट्टा व ईंटा भट्टा इलाके के महिला व पुरुष बड़ी संख्या में एकजुट होकर जन- स्वास्थ्य विभाग कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

जानकारी के मुताबिक, ब्रजराजनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर- 16 के चुना भट्टा व ईंटा भट्टा में इन दिनों पानी की किल्लत काफी बढ़ गई है। इस अंचल में नपा द्वारा दिए जा रहे टैंकरों से पानी पर भी ही निर्भर रहना पड़ रहा है। इलाके में लाई गई स्टैंड पोस्ट की पाइप विगत कई दिनों से फट जाने से उक्त समस्या उत्पन्न हुई है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवेश पंडा के अगुवाई में बड़ी संख्या में इलाके की महिलाएं व पुरुषों ने ईएसई चौक स्थित जन- स्वास्थ्य विभाग कार्यालय का घेराव कर एसडीपीओ अमूल्य कुमार सेठी को ज्ञापन सौंपा। विभागीय एसडीपीओ अमूल्य कुमार सेठी ने ज्ञापन ले आश्वासन दिया है कि दो- तीन नए स्टैंड पोस्ट एवं नई पाइप लाइन डालकर समस्या का समाधान किया जाएगा। घेराव करने वालों में इलाके की पूर्व पार्षद इंदुमति दीप, पदमा सेठी, निरुपमा ¨सह, लक्ष्मी पांडे, नारायणी मिश्र, सुशीला राउत, रीता देवी, मालती देवी, पान देवी, जननी गरतिया, सूर्या पटनायक, शर्मिला चांद, मंजूरानी बूड़ा, बुद्धिदेवी, रेशमा चांद, मालती ¨सह समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी