ओपीएम कालोनी में नपा की पेयजल व्यवस्था

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : ओपीएम कालोनी में नपा के द्वारा लोगों के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कर

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 06:36 PM (IST)
ओपीएम कालोनी में नपा की पेयजल व्यवस्था

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

ओपीएम कालोनी में नपा के द्वारा लोगों के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है। ज्ञात हो कि नगर के चारों तरफ कोयला खदानें होने की वजह से भूमिगत पानी का जल स्तर काफी कम हो जाने एवं ईब नदी में जल का स्तर कम हो जाने की वजह से ओपीएम द्वारा की जाने वाली जल वितरण व्यवस्था के अव्यवस्थित हो जाने के कारण लोग पेयजल की समस्या का दंश झेल रहे थे। ओपीएम कालोनीवासियों ने उस समय राहत की सांस ली जब इन लोगों की जल की समस्या को स्थानीय नगरपाल नंद किशोर अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए कालोनी क्षेत्र में दो नलकूप लगाने की व्यवस्था की। इस बाबत नगरपालिका द्वारा छह लाख रुपये खर्च कर पेयजल उपलब्ध कराना पड़ा। नलकूप खनन का कार्य गुरुवार को पूर्व उपनगरपाल जयंत दीक्षित, पार्षद रुनु बाग, पालिका अभियंता प्रमोद पटेल आदि की उपस्थिति में शुरू हुआ एवं इन दो नलकूपों के खनन के बाद ओपीएम कालोनी के एबीसीडी, एनएस तथा जी लाइन के निवासियों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी एवं इन कालोनियों के निवासियों ने इस बाबत नगरपाल नंद किशोर अग्रवाल का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी