सीएमओएआइ की एमसीएल शाखा का चुनाव 18 को

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया की एमसीएल शाखा का चुनाव आगामी 18

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 06:54 PM (IST)
सीएमओएआइ की एमसीएल शाखा का चुनाव 18 को

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : कोल माइंस आफिसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया की एमसीएल शाखा का चुनाव आगामी 18 दिसंबर को होने की जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी आरके झा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस संगठन के अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में है जिनमें लिंगराज क्षेत्र के दिनेश कुमार माली, मुख्यालय के केवी पिल्लई, जगन्नाथ क्षेत्र के साहेब सिंह, ओरिएंट क्षेत्र के राजपाल यादव एवं लखनपुर क्षेत्र के अनुरंजन प्रसाद सिंह के बीच पंचकोणीय मुकाबला है। दिनेश माली अतीत में ईब कोयलांचल की समलेश्वरी खदान में कार्य कर चुके हैं एवं वर्तमान में तालचेर कोयलांचल में कार्यरत है। दोनों अंचलों में काम करने एवं इस संगठन में अतीत में भी सक्रिय रूप से कार्य करने एवं अपनी मृदुभाषिता का लाभ उन्हें मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसी तरह, उपाध्यक्ष पद के लिए लिंगराज के रमेशचंद्र बेहेरा, मुख्यालय के दिवाकर माझी, लखनपुर के सुभाष महंती एवं तालचेर के रंजीत महापात्र के बीच चर्तुकोणीय मुकाबला है। महासचिव पद के लिए तालचेर के गौरी प्रसाद महापात्र, मुख्यालय के मित्रजीत चौधरी, जगन्नाथ के डॉ. मानसी दास, एवं विजय कुमार सेठी तथा ओरिएंट के मनीष श्रीवास्तव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वंसुधरा गर्जनबहाल के सूरज पलेरिया सह-महासचिव पद पर निर्विरोध चुन लिए गए हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए मुख्यालय के विश्वास बेहुरिया एवं तालचेर के बाल किशोर पात्र के बीच सीधा मुकाबला है। इसी तरह सह-कोषाध्यक्ष पद के लिए मुख्यालय के वसीम अंसारी एवं वंसुधरा गर्जनबहाल क्षेत्र के ओमप्रकाश जागीड़ के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशी घूम-घूमकर प्रसार प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते देखे जा रहे हैं। मतों की गणना चुनाव के अगले दिन अर्थात 19 दिसंबर को को मुख्यालय में होगी।

chat bot
आपका साथी