अवैध कोयला जब्ती मामले में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : गत सोमवार की रात अवैध कोयला ले जा रहे एक ट्रक को बेलपहाड़ पुलिस द्वारा

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:57 PM (IST)
अवैध कोयला जब्ती मामले में दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : गत सोमवार की रात अवैध कोयला ले जा रहे एक ट्रक को बेलपहाड़ पुलिस द्वारा जब्त करने के उपरांत बुधवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान कर दिया। ट्रक का चालक अभी भी फरार है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी बेलपहाड़ के गांधीनगर निवासी समीर बिस्वाल एवं ट्रक मालिक विरेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया, जबकि ट्रक चालक बिहार के भोजपुर इलाके का निवासी गुड्डू उर्फ वकील प्रसाद गुप्ता को दबोचने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।

ज्ञात हो कि गत सोमवार की रात लखनपुर के कोयला खदान इलाके से एक 10 पहिया ट्रक 16.53 मीट्रिक टन कोयला लेकर संबलपुर जिले के रेंगाली स्थित एक ईंट भंट्टा को जा रहा था। रात दो बजे मिली सूचना के आधार पर बेलपहाड़ थाने के उप सहायक निरीक्षक आरके साहू ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 49 पर ट्रक रोककर जांच करने पर पाया कि चालक के पास कोयला ले जाने के आवश्यक कागजात नहीं थे। इस दौरान ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

chat bot
आपका साथी