शिक्षा अधिकार सचेतना पर बैठक

झारसुगुड़ा : चलित वर्ष जिले में विभिन्न वर्ग के गरीब श्रेणी के बच्चों के लिए 25 फीसद स्थान संरक्षण की

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 01:42 AM (IST)
शिक्षा अधिकार सचेतना पर बैठक

झारसुगुड़ा : चलित वर्ष जिले में विभिन्न वर्ग के गरीब श्रेणी के बच्चों के लिए 25 फीसद स्थान संरक्षण की व्यवस्था में नाम पंजीकरण आशानुरूप नहीं हुआ है। अत: इस दिशा में व्यापक जागरूकता जगाने के साथ प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। इसी को लेकर डीआरडीए के सभा कक्ष में दो दिवसीय जिलास्तरीय शिक्षा अधिकारी सचेतना कार्यक्रम संबंधी बैठक हुई। जिलाधीश परमेश्वरन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ओपेपा के सहकारी निदेशक दीपक राय, जिला शिक्षा अधिकारी विकास चंद्र प्रधान, सर्वशिक्षा अभियान के प्रकल्प संयोजक मीना रानी मंगल समेत जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी व झारसुगुड़ा ब्लाक, नगरपालिका, ब्रजराजनगर नगरपालिका एवं किरमिरा ब्लाक स्थित निजी शिक्षा संस्थानों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से निजी शिक्षा संस्थानों में गरीब, बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए 25 फीसद स्थान संरक्षण प्रसंग पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सचेतना कैसे की जाये इस पर भी चर्चा की गई। बैठक में ओपेपा के सहकारी निदेशक दीपक राय ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी