कुक-हेल्परों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिले के एमडीएम कुक- हेल्पर एसोसिएशन ने सोमवार को सात सूत्री म

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 01:14 AM (IST)
कुक-हेल्परों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिले के एमडीएम कुक- हेल्पर एसोसिएशन ने सोमवार को सात सूत्री मांग को लेकर रैली निकाली और जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। सुबह नौ बजे स्थानीय सत्संग भवन से एमडीएम कुक-हेल्पर एसो. के जिला अध्यक्ष जनक प्रधान के नेतृत्व में अपनी मांग के समर्थन में एसोसिएशन के सदस्यों जिसमें जिला के पांच ब्लाकों से आए कुक व हेल्पर शामिल थे।

अपनी मांगों समर्थन में जमकर नारेबाजी करने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश के जन अनियोग सुनानी में पहुंचकर जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य सरकार एमडीएम कुक व हेल्परों को राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में मान्यता प्रदान करें, जिस तरह राज्य सरकार ने मेडिकल एलाउंस में निखिल उत्कल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की घोषणा की है, उसी प्रकार एमडीएम कुक व हेल्पर के लिए भी इसकी घोषणा की जाए, कुक व हेल्परों को प्रतिदिन 205 रुपये वेतन के हिसाब से प्रतिमा 6150 रुपये वेतन उनके बैंक पासबुक में जमा करने साथ ही कुक व हेल्परों को इपीएफ व जीपीएफ पेंशन भी राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तरह प्रदान किया जाए।

chat bot
आपका साथी